श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर आई है। सरकार ने 14 जुलाई से प्रदेश में तबादलों पर बैन हटाया है, जिसके तहत कल से प्रदेश के लगभग सभी विभाग अपने अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग कर सकेंगे। इसके लिए कर्मचारियों से प्रशासनिक सुधार विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। तबादलों पर लगी रोक को 14 अगस्त तक के लिए हटाया गया है। हालांकि इस बीच लंबे समय से ट्रांसफर पर बैन खुलने की राह देख रहे थर्ड ग्रेड टीचर अब भी शिक्षा निदेशालय से बैन हटाने की आस लगाए बैठे है। गोंविद सिंह डोटासरा से आज शिक्षक संघ से जुड़े प्रतिनिधियोंने जयपुर में मुंलाकात भी की जिसमें थर्ड ग्रेड और सेकेंड ग्रेड टीचस के तबादले पर लगे बैन हटाने की मांग की। इस पर डोटासरा ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी पर विचार किया जा रहा है और अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।