श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में आज वैक्सीन की प्रथम डोज के लिए युवाओं ने हंगामा किया जिससे वैक्सिनेशन रोकना पड़ा और मौके पर पुलिस को बुलाने के बाद पुनः टीकाकरण प्रारंभ किया गया। आज क्षेत्र को 3 हजार टीके मिले है जिसमें श्रीडूंगरगढ़ कस्बे को 550 टीके दिए गए। इनमें से प्रथम डोज 165 तथा 385 दूसरी डोज के लिए आवंटित हुए। यूपीएचसी में प्रथम डोज 75 तथा दूसरा डोज 175 प्राप्त हुआ। अस्पताल में दूसरा डोज शांति पूर्ण तरीके से समाप्त हो गया व प्रथम डोज के लिए उमड़ी भीड़ चिकित्साकर्मियों से उलझ पड़ी। इस पर टीकाकरण प्रभारी डॉ. सहीराम धत्तरवाल ने टीकाकरण रोक कर अधिकारियों को सूचित किया। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि मौके पर तुरन्त पुलिस को बुलाया गया व पुनः टीकाकरण प्रारंभ कर दिया है। आर्य ने बताया हम जिला प्रशासन से अधिक टीके की मांग कर रहें है और उपलब्धता के आधार पर टीके लगाए जा रहें है। निर्धारित डोज उपलब्ध होने से तय संख्या में ही डोज लग सकते है। आर्य ने कहा टीके अधिक उपलब्ध हो तो विभाग समयावधि बढ़ा कर भी टीकाकरण पूर्ण करने को तत्पर रहेगा। बता देवें आज सीएचसी में भी टीकाकरण के लिए भीड़ उमड़ी व नागरिक सोशल डिस्टनसिंग भी भूल गए। वहीं मौके पर मौजूद जागरूक युवाओं ने कस्बे में टीकाकरण ऑनलाइन बुकिंग से ही करने की मांग की जिससे भीड़ से बचा जा सकें व जितनी डोज अलॉट हो उतने ही नागरिक टीकाकरण के लिए अस्पतालों में पहुंचे।