देश में मानसून का प्रवेश, रात आंधी के साथ आई बरसात, देखें क्षेत्र से विशेष फ़ोटो के साथ पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। देश में कोरोना और ताऊ ते के कोहराम के बीच शुभ संकेत के साथ मानसून ने नागरिकों को राहत दी है। मानसून तय समय से एक हफ्ते पहले पहुंचने के आसार है और अंडमान निकोबार में दस्तक दे दी है। राजस्थान में इसकी एंट्री 20 जून के बाद हो सकती है। शुक्रवार को क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी रही और दिन भर लू चली। देर शाम होते होते मौसम बदला और धूल भरी आंधी के साथ हुई बरसात ने ठंडक भर दी है। कस्बे सहित कल्याणसर पुराना, सतलेरा, रिड़ी, बाना, पुण्दलसर, अभयसिंहपुरा में अच्छी बरसात हुई है। क्षेत्र में जोरदार बिजलियां चमकी जिसमें रात को भी दिन से उजाला हो गया। क्षेत्र में कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आया। आगे 24 मई के बाद नोतपा का असर होगा व तापमान फिर जोर पकड़ेगा। पारा 46 डिग्री से अधिक होगा। आप भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ देखें क्षेत्र से विशेष फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी में एक ही स्थान तीन दृश्य- 1- छाया अंधेरा ( फ़ोटो- शिवलाल नैण)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी में एक ही स्थान तीन दृश्य- 2- दूर चमकी बिजली ( फ़ोटो- शिवलाल नैण)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी में एक ही स्थान तीन दृश्य 3- उसी स्थान पर बिजली चमकी तो दिन सा उजाला हुआ। ( फ़ोटो- शिवलाल नैण)