श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज कोरोना के 800 टीके युवाओं को लगाए जाएंगे। यहां श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, कालू बास यूपीएचसी व गांव मोमासर में टीके लगेंगे। आज 45 पल्स का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। जांच शिविर आज लखासर, शेरुणा, पूनरासर में आयोजित होगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने नागरिकों से अपील की है कि युवा टीकाकरण स्थल पर भीड़ नहीं करें क्योंकि टीके शाम 5 तक लगाए जाते है। सभी युवा जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण देते हुए डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।