श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में नागरिकों ने आज वीकेंड कर्फ्यू का मजाक बना दिया और कई व्यापारी बाजार पहुंचे व दुकानें खोल ली। पालिका के एसआई हरीश गुर्जर व जितेंद्र भोजक की अगुवाई में टीम बाजार पहुंची और नागरिकों से समझाईश की। अमीर पट्टी में भैरूदान बालकिशन मोहता परचून की दुकान खुली थी और टीम के मौके पर पहुंचते ही एक नाबालिक बालक को अन्दर ही बंद कर दुकान मालिक घर चला गया। हरीश गुर्जर व जितेंद्र भोजक ने काफी मशक्कत से दुकान खुलवाई तो दुकान मालिक ने बालक को अपने परिवार का ही बताया। दुकान को आगे से गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद किया और 5000 का चालान काटा गया। हाई स्कूल रोड पर भी 2 दुकानों पर पांच पांच सौ के 6 चालान काटे गए। कई दुकानदार टीम को देख कर छत से या ताला लगा कर घरों को भागे भी। पालिका प्रशासन ने वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण सिंधी कटला व मुख्य बाजार में सेनेटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया है। बता देवें क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर ढाया है जिसमे कई युवाओं ने भी प्राण गंवाए है और लगातार नए संक्रमित भी सामने आ रहें है। ऐसे में गुर्जर ने टाइम्स को बताया कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को अब 14 दिन के लिए राजकीय क्वारें टाइन में भेजा जाएगा।