श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2020। अपनी भुआ के घर जा रही एक विवाहिता को मेले में ले जाने के बहाने से सूनसान जगह पर ले जाने एवं सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने मे दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि विवाहिता 5 फरवरी, बुधवार को अपने गांव से अपनी भुआ के घर जाने के लिए गांव मोमासर आई थी एवं बस से उतर कर भुआ के घर जाने लगी तो रास्ते में आरोपी मोमासर निवासी रेंवतराम मेघवाल मोटरसाईकिल लेकर आया और उससे कहा कि उसकी भुआ पूरे परिवार के साथ मेले में गई हुई है। आरोपी ने उसे भी मेले में भुआ के पास छोड देने की बात कहते हुए उसे मोटरसाईकिल पर बैठा लिया। रास्ते में आरोपी ने उसे चाय में नशीला पदार्थ पीला दिया एवं अपने सहयोगी मामराज मेघवाल एवं रामनिवास को गाडी में बुला कर पीड़िता को सूनसान खेत में बने झोंपडे में ले गए। जहां पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहां से आरोपियों ने उसे बस में बैठा कर रवाना कर दिया। वह गांव लाछडसर पहुंची तो आरोपी पीछे से गाडी लेकर आए एवं उसे उसके गांव छोड देने की बात कहते हुए गाडी में बैठा लिया। आरोपी उसे उसके गांव नहीं ले गए एवं मोमासर लाकर जबरन शादी करने के लिए बंधक बना लिया। बाद में पीडिता के परिजनों ने उसे ढूंढा व आरोपियों के चंगुल से उसे छुडवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला कर रहे है।