


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 7 फरवरी 2020। राजस्व प्रशासन द्वारा सक्रिय होते हुएक्षेत्र में अवैध रूप से कृषि भूमि पर चल रहे नेशनल हाइवे पर हनुमान धोरे के सामने स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल, जैतासर रोड़ पर स्थित सड़क प्रोजेक्ट के कंक्रीट क्रेशर, गुंसाईसर बडा में स्थित ईंट भट्टे और श्रीडूंगरगढ़ में संचालित सीसी ब्लाक, कंकरीट के उद्योगों पर कार्यवाही करने का मानस बना लिया है। पटवारियों द्वारा क्षेत्र में कृषि भूमि पर अकृषि कार्य होने की रिपोर्ट पर राजस्व विभाग द्वारा धारा 177 के तहत पांच भूमि धारकों को नोटिस जारी कर दिए है एवं इनकी भूमि को सरकारी घोषित करने का प्रकरण शुरू कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी सुरजाराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल की खसरा नम्बर 1388/1251 की 3.49 हेक्टेयर में आवासीय मकान व कंकरीट ब्लाक बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जैतासर रोही में कालूराम पुत्र लिखमाराम मेघवाल की खसरा नम्बर 1386/1250 की 5.1220 हेक्टेयर भूमि पर कंकरिट क्रेशर बनाया हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र तोलाराम माली की खसरा नम्बर 1490/1119 की 0.60 हेक्टेयर में शिवाजी विद्या मंदिर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। गुंसाईसर बडा की रोही में नाथवाणा निवासी अजीत सिंह पुत्र गणेशाराम जाट कि खसरा नम्बर 1565/1558 में 6.2055 हेक्टेयर में ईंट छपाई व ईंट भट्टा लगा लिया गया है। यहीं पर नाथवाणा निवासी राकेश कुमार पुत्र आशाराम जाट खसरा नम्बर 1560/316 में 6.32/21 हेक्टेयर भूमि पर ईंट भट्टा व ईंट छपाई का कार्य किया जा रहा है। इन पांचों भूमि मालिको के नोटीस जारी कर इनकी भुमि को सरकारी घोषित करने का प्रकरण शुरू कर दिया गया है।