श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। बयान बदलने के लिए धमकाते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए एक परिवादी ने दो नामजद सहित अन्यों के खिलाफ मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने मे दर्ज करवाया है। गांव नौसरिया निवासी हुकमाराम पुत्र गोरधन बावरी ने इसी गांव के श्रवणराम मेघवाल व राजेंद्र मेघवाल सहित दो तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 5 सितंबर को दोपहर करीब 1 बजे आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर में मुकदमा वापस लेने व बयान बदलने के लिए धमकाया। आरापियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी व मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है। ध्यान रहें गत दिनों से भीम सेना पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नोसरिया के खिलाफ अलग अलग थानों में अनेक मामले दर्ज हो रहें है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]