बेनीसर में युवाओं ने 146 यूनिट रक्तदान किया, दी गोदारा को पुष्पाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। मंगलवार को दिवंगत कांग्रेसी नेता रामेश्वरलाल गोदारा की पांचवी पुण्यतिथि पर उनके गांव बेनीसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गांव के 146 युवाओं ने रक्तदान किया व रक्त संग्रहण के लिए पीबीएम व जन सेवा ब्लड सेंटर की टीमें मौजूद रही। शिविर में बेनीसर सरपंच प्रतिनिधि बीरबलराम गोदारा ने रक्तदान कर शिविर प्रारंभ करवाया। इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधियों व युवाओं ने गोदारा को पुष्पाजंलि अर्पित की व परिजनों ने सभी का आभार जताया। सभी रक्तदाताओं को आयोजकों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में कांग्रेस के भगवानाराम गोदारा, लखासर सरपंच प्रतिनिधि गोरधन खिलेरी, विमल भाटी, मसूरी सरपंच संग्राम हुड्डा, सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, कैलाश विश्नोई, सोहनराम महिया, सोहनराम नाहर, मालसिंह, फुसराज सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, अजीत गोदारा, लिखमादेसर मोहनलाल, लिखमीसर के भागुराम व संतलाल, मुलतानाराम, ताराचंद, तेजपाल, सीताराम, रामनिवास, सुखराम भी पहुंचे व गोदारा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बेनीसर के युवाओं ने दी सेवाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर के दौरान बेनीसर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी व सभी व्यवस्थाओं को संभाला। इस दौरान पूर्व सरपंच लालचंद सिद्ध, जिज्ञासु सिद्ध, गणेशाराम पोटिलया, गणेशाराम गोदारा, सोहनराम गोदारा, नत्थूराम जाखड़, सुगननाथ, गोपीनाथ, भगवाननाथ, रेवंतनाथ, मदननाथ, बन्नाराम डोगीवाल, भंवर डोगीवाल, भंवरलाल जाखड़, गोविंदराम जाखड़, गंगाराम गोदारा, अमरचंद प्रजापत, गोपालाराम, रेवंतराम सींवर, नारायणराम गोदारा, मघाराम सींवर सहित बड़ी संख्या में मौजीज ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार को अनेक कांग्रेसी नेताओं ने बेनीसर पहुंचकर दिवंगत रामेश्वरलाल गोदारा को दी श्रद्धाजंलि

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 146 युवाओं ने किया रक्तदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।