सेरूणा पुलिस ने ढूंढ निकाला नाबालिग युवती को, भेजा नारी निकेतन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। सेरूणा पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को मामला दर्ज होने के 23 दिन में ढूंढ लिया है। पुलिस ने युवती को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर नारी निकेतन भेज दिया है। मामला गत 26 अगस्त 2023 को दर्ज मामले में हाल निवासी पूनरासर एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज करवाते हुए एक दंपति सहित तीन जनों के खिलाफ आरोप लगाए थे। पिता ने अपनी पुत्री को ढूंढ लाने की गुहार लगाते हुए अनेक धाराओं में मामला दर्ज करवाया। युवती की तलाश के लिए थानाधिकारी इंद्रलाल शर्मा ने थाने के एएसआई चैनदान की अगुवाई में टीम का गठन किया। चैनदान सहित टीम सदस्य कांस्टेबल सुमन, सुरेन्द्र व गौरीशंकर लगातार युवती की तलाश में जुटे थे। चैनदान ने बताया कि टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर युवती की तलाश की गई व लगातार युवती के फोन को ट्रेश करने में जुटी थी। और आखिरकार सफलता मिलते ही मंगलवार को झुझुंनू के पचेड़ी थाना क्षेत्र से युवती को दस्तयाब कर लिया गया। युवती को मामला के जांच अधिकारी शर्मा के समक्ष पेश कर दिया गया। यहां से नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया है व निर्देशों के अनुसार नारी निकेतन भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई युवती के बयान होने के बाद की जाएगी।