कोरोना काल में जनहित में आया ये फैसला, जुड़ा है कस्बेवासियों से

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। कस्बे के बाबा रामदेव सेवा समिति व द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ ने कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जनहित में पैदल यात्रा नहीं ले जाने का फैसला किया। बाबा रामदेव सेवा समिति कि बैठक संस्था अध्यक्ष हरीप्रसाद मुंधङा कि अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में पैदल यात्रा के बारे विचार विमर्श किया तथा संघ कि पैदल यात्रा नहीं ले जाने का निर्णय लिया गया। मंत्री कमलकिशोर नाई व उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद नाई, कोषाध्यक्ष श्रीकिशन व्यास ने बताया कि रामदेवरा मंदिर बंद होने कि वजह से संघ का नहीं जाना तय किया गया है। वहीं दूसरी और द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ ने भी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन कर यही निर्णय लिया गया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहली बार कोरोना के कारण ये निर्णय लिया गया है कि संघ यात्रा पर नहीं जाएगा।