बहन के ससुराल में भाई ने खाई फांसी। जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अगस्त 2020। रविवार सुबह एक दुःखद खबर सामने आई है। क्षेत्र में एक युवा ने अपनी बहन के ससुराल जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई लाल बहादुर मीणा ने बताया कि 28 वर्षीय गोपालाराम पुत्र खिराजराम गोदारा निवासी गुसाईंसर बड़ा अपनी बहन के ससुराल बिग्गाबास रामसरा गया हुवा था। यहीं पर उसके भाइयों का ससुराल भी है। यहां शनिवार रात को छपरे में गोपालराम ने खुद को फांसी लगा ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मृतक के भाई ने मर्ग दर्ज करवाई है।