कोरोना से बीकानेर में तीसरी मौत

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मई 2020। बीकानेर जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। एक बार थमने के बाद जहां कोरोना पॉजिटिव भी पुन: मिल रहे है वहीं शनिवार को जिले में कोरोना से तीसरी मौत हो गई है। विदित रहे बीकानेर के सुनारों की गुवाड़ के निवासी इस व्यक्ति कि इसकी कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जानकारी मिली है कि इस 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित की शनिवार दोपहर में पीबीएम में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह रोगी हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रसित था। इसकी मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। जबकि एक नागौर की गर्भवती महिला की भी बीकानेर में ही मौत हुई थी।