श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। पेट्रोल डीजल की कीमतों ने आम आदमी को परेशान कर दिया है। शुक्रवार को बसों का संचालन प्रारंभ होने के साथ ही कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर का उछाल आ गया। बीकानेर में पेट्रोल 104.94 रुपए तथा डीजल 97.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ में आज पेट्रोल 105.07 रुपए तथा डीजल 98.09 रुपए हो गया है। कस्बे में आज बाजार में निकलने पर दुकानदार अपने मुनीमों को यही कहते सुने गए कि भाया कोरोना को ओ माड़ो टेम आपण पैदल जावणो सिख ल्यो। बता देवें आज देश भर में कांग्रेस द्वारा पेट्रोल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन भी किए जा रहें है।