April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 अक्टूबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र इन दिनों धर्म एवं खेल की रंगत में डूबा हुआ है। क्षेत्र के खिलाड़ी जहां जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है वहीं क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजन भी क्षेत्र में भक्ति रस की गंगा बहा रहे है। इन्हीं आयोजनों के क्रम में क्षेत्र में आगामी 7 अक्टूबर से आड़सर बास के माहेश्वरी भवन में सात दिवसीय भागवत कथा शुरू होगी। गांव सुरजनसर से दो वर्षों के बाद सालासर पैदल यात्रा के लिए संघ 6 अक्टूबर को रवाना होगा। वहीं क्षेत्र के गांव लोडेंरा में श्रीगुंसाईजी रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का सीजन 3 आगामी 4 अक्टूबर से शुरू होगा। आप सभी पाठक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ पढें इन सभी आयोजनों की खबरें विस्तार से।

बुधवार से शुरू होगा सीजन 3 कबड्डी में जोरदार रोमांच।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर तहसील के गांव लोडेरा में भी सभी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्रीगुंसाईजी कबड्डी की इस बार तीसरा सीजन होगा एवं ग्रामीणों ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गांव के श्रीगुंसाईजी खेल मैदान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में टीम प्रविष्ठी का आज अंतिम दिन है एवं बुधवार 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन समारोह किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम को 15 हजार व द्वितीय को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का उदघाटन सरपंच मुखराम नैण, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण गोदारा व उपसरपंच तुलछीराम गोदारा करेगें व इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के गणमान्य नागरिकों की मौजुदगी रहेगी।

बहेगी भक्ति गंगा, दो संतों का सानिध्य होगा एक साथ, पढें विशेष धार्मिक आयोजन की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में संत श्रवणानंद महाराज एवं संत भरतशरण महाराज के प्रति श्रृद्धा रखने वाले श्रृद्धालू बड़ी संख्या में है और कस्बे में आगामी 7 अक्टूबर से ऐसा आयोजन शुरू हो रहा है जिसमें इन दोनो संतों का सानिध्य श्रीडूंगरगढ़ निवासियों को मिलेगा। कस्बे के आडसर बास माहेश्वरी भवन में पूज्य बाबा संत किशनाराम सुथार की कृपा से धनेरवा परिवार द्वारा आयोजित किए जा रहे इस संत समागम में 7 से 13 अक्टूबर तक स्वामी श्रवणानंद सरस्वती महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा एवं जीवनपयोगी प्रवचन दिए जाएगें। कथा के लिए 7 अक्टूबर सुबह 8 बजे कलश यात्रा झंवरों के मंदिर कालूबास से निकाली जाएगी एवं नियमित सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा का वाचन होगा। इसी आयोजन में नियमित रात्री 8 से 9.30 बजे तक श्रीभक्तमाल कथा का वाचन संत भरतशरण महाराज करेगें। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

दो सालों बाद बढेगें बाबा के दर्शनों के लिए कदम, जागरण 5 को।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव सुरजनसर से सालासर बालाजी की पैदल धोक लगाने के लिए पदयात्रियों में खासा उत्साह है। दो वर्षों से पदयात्रा नहीं हुई थी एवं इस बार 6 अक्टूबर को गांव सुरजनसर से सालासर तक भोमियाजी नवयुवक मंडल पैदल यात्री संघ रवाना होगा। अध्यक्ष भंवरलाल सारस्वत ने बताया कि गांव से यह 13वीं फेरी होगी एवं गांव के भोमियाजी मंदिर में धोक लगा कर 6 अक्टूबर सुबह 7.15 बजे संघ गाजे बाजे एवं जूलूस के साथ रवाना होगा। इससे पहले 5 अक्टूबर की रात्री को जागरण आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुनीता शर्मा फतेहपुर एवं सुंदर मालिया बीकानेर आदि प्रसिद्ध कलाकार बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां देगें। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए नवयुवक मंडल कुंभाराम डूडी, ओमप्रकाश डूडी, सत्यनारायण डूडी, संतोष डूडी, छगनलाल सारस्वत, हनुमान डूडी आदि कार्यकर्ता जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!