मोमासर में होगा विधायक का भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में ग्रामीण होंगे शामिल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। क्षेत्र के गांव मोमासर में राजकीय महाविद्यालय व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा करवाने के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया का कल सुबह 11.30 बजे ग्रामवासी भव्य स्वागत सम्मान करेंगे। गांव में हाईस्कूल से भोमिया जी मंदिर तक रैली निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में जोश है व गांव में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। अनेक युवा समारोह की तैयारियां करने में जुटे है। विधायक समर्थक व छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। अनेक गांव से ग्रामीण सम्मान समारोह में पहुंचेंगे।