April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। समाज में एक ओर जहां दहेज के अभिशाप के कारण बिखरते घर, टूटती अनेक जिंदगियों की डोर के दृश्य नजर आते है वहीं दूसरी ओर अनेक प्रगतिशील युवा प्रेरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहें है। आज गांव गुसाईसर बड़ा में धन्नाराम पुत्र नानकराम गोदारा के पुत्र गोपीराम व राजू का शुभ विवाह दोनों युवाओं की पहल पर बिना दहेज संपन्न हुआ है। बारात कतरियासर के लालचंद पुत्र श्रीराम ज्याणी के घर गयी और बड़ी समझाईश के बाद दुल्हन के परिजन बिना दहेज के समठुनी के लिए तैयार हुए। व्यवसायी गोपीराम ने प्रियंका व सेना में पैरा कमांडो युवक राजू ने सरिता का हाथ थामा। ये विवाह बिना दहेज, गहने, रकम राशि के संपन्न हुआ है। गांव में शिक्षक व कवि हृदय पूनमचन्द गोदारा सहित ग्रामीणों ने पैमाणी परिवार की इस पहल के लिए सराहना की। समठुनी में नारियल के साथ 101 रुपए देकर बारात की विदाई हुई तो कतरियासर में ग्रामीणों ने दोनों दुल्हनों के भाग्य को खूब सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!