April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स और श्रीकरणी हेरिटेज रिसोर्ट के संयुक्त तत्वाधान में “द ग्रेट डांडिया महोत्सव-2022” का आयोजन आगामी 29 व 30 सितंबर को श्रीकरणी हेरिटेज के विशाल ग्राउंड में पूर्णतया पारिवारिक मेगा इवेंट होगा। आयोजन में उपहारों की बरसात होगी और डांडिया व गरबा के दोनों दिन कस्बे के प्रसिद्ध जेपी ज्वेलर्स द्वारा चांदी के सिक्के उपहार में दिए जाएंगे। आयोजन के दोनों दिन गरबा क्वीन, डांसर फेमिली, बेस्ट ड्रेस पुरूष, बेस्ट ड्रेस फीमेल, बेस्ट चाइल्ड डांसर, बेस्ट डांडिया डांसर, बेस्ट कपल डांसर, बेस्ट हेयर स्टाइल, सेल्फी क्वीन, मोस्ट ब्यूटीफुल, बेस्ट गरबा ग्रुप, बेस्ट स्माईल, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट लुक, लीटिल स्टार, चार्मिंग कपल ऑफ द डे, एनर्जेटिक गरबा मेल और फिमेल, क्लासी बट ट्रेडिशनल लुक, बेस्ट कॉरियोग्राफर, बेस्ट फोटोग्राफर सहित 20 अवार्ड दिए जाएंगे। तो आज ही आयोजन में भाग लेने की तैयारी शुरू कर दें। आपका ग्रुप हो या फेमिली, बच्चे हो या बड़े, पुरूष हो या महिला, सभी द ग्रेट डांडिया महोत्सव में गरबा व डांडिया का आनंद लेने के साथ चांदी के सिक्कों के उपहार प्राप्त कर सकेंगे।
प्रवेश केवल पास के द्वारा होगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द ग्रेट डांडिया महोत्सव पूर्णतया पारिवारिक आयोजन होगा तथा इसमें प्रवेश केवल पास के द्वारा ही होंगे। पास की संख्या समिति है और पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। पास के लिए प्रतिभागी आज शाम 5 बजे के बाद से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय, टीएम प्लाजा, घास मंडी में संपर्क करें। पास तीन प्रकार के है जिसमें कपल पास में एक महिला संभागी का होना अनिवार्य होगा, फैमिली पास में दंपति के साथ अधिकतम दो बच्चे जो 15 वर्ष की आयु के शामिल हो सकते है तथा ग्रुप पास केवल महिलाओं व प्रस्तुति टीम के लिए ही दिए जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2019 के आयोजन की तरह पूर्णतया पारिवारिक आयोजन होगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 2019 के शानदार आयोजन की फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!