May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स व श्रीकरणी हैरिटेज द्वारा जतनलाल पारख, भीखमचंद पुगलिया, बृजलाल तावनियां, मनोज नाई, महेश बोहरा, विकी बिहानी के सहयोग और जे.पी. ज्वेलर्स, गोपालदास स्वामी स्वीट्स के पुरस्कार सौजन्य से आयोजित द ग्रेट डांडिया महोत्सव के पहले दिन गुरुवार रात को श्रीडूंगरगढ़-वासियों ने जमकर धमाल किया। गुजराती, राजस्थानी, महाराष्ट्रीयन पारम्परिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं और युवतियों के साथ हजारों परिवारों ने जमकर डांडिया व गरबा खेला। डांडिया ड्रेस में सजे धजे अनेक परिवारों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। गरबा गीतों पर झूमते नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स और श्रीकरणी हैरिटेज का आभार जताया। पूरी तरह से खचाखच भरें करणी हैरिटेज रिसोर्ट के प्रांगण में शहर के नागरिकों ने गुरूवार की शाम यादगार बन जाने की बात कही। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ दुर्गा के सामने दीप-प्रज्ज्वन कर उपखंड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी, पुलिस उप-अधीक्षक दिनेश कुमार, जगदीश धूपड़, एडवोकेट मनोज नाई, महेश बोहरा, विकी बिहाणी, प्रिशु स्वामी ने किया। उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी व सीओ दिनेश कुमार ने क्षेत्रवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। रात को 10 बजे तक चले इस आयोजन में लगातार लोगों ने नृत्य किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी व सीओ दिनेश कुमार ने किया माँ भवानी का पूजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हजारों परिवारों ने जमकर खनकाएं डांडिया।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शानदार आयोजन में झूम उठा श्रीडूंगरगढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं ने डांडिया ड्रेस में सजधज कर जमकर किया डांडियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुरक्षित माहौल में अनेक ग्रुप व परिवारों खनकाएं डांडिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे परिवार एक जैसे परिधानों में सजधज कर पहुंचे और जमकर आयोजन का लुफ्त उठाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवतियों ने झूमकर किया डांडिया व गरबा।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक जोड़े पहुंचे गुजराती ड्रेस में और जमकर किया गरबा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवतियों ने जमकर धमाल मचाया, पसीने से तरबतर खूब किया नृत्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हजारों की संख्या में पहुंचे डांडिया प्रेमी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काला चश्मा पहन कर पहुंचे अनेक परिवार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरूवार शाम जमकर धमाल मचाई श्रीडूंगरगढ़ वासियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माँ व चाची जमकर डांडिया पर नृत्य किया तो चाचा ने संभाला बच्चे को।
श्रीडूगरगढ़ टाइम्स। बालिकाएं भी सज धज कर पहुंची गुजराती ड्रेस में और खूब किए डांडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!