May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 अप्रैल 2024। लोकतंत्र को मजबूत करने के आह्वान के साथ उत्साहित मतदाताओं ने बूथों पर पहुंच कर अपने वोट दिए है। जिम्मेदार नागरिक अन्य लोगों को मतदान जरूर करने के लिए प्रात्साहित कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 11 बजे तक 18.50 प्रतिशत मतदान हो गया है। ग्रामीण बूथों पर रौनक बढ़ रही है। कोई भाई के साथ तो कोई दोस्त के साथ, कोई पिता के साथ तो कोई दादी के साथ, कोई वार्डवासियों के साथ तो कोई पड़ोसियों को लेकर मतदान केंद्र पर वोट दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्वकर्मा बोर्ड के अध्यक्ष ने वार्डवासियों के साथ किया मतदान, क्षेत्रवासियों से वोट देने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इकबाल ने वोट देकर खोली अपनी दुकान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में युवाओं में उत्साह, मतदान के बाद किया जलपान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं में उत्साह, मोहित आसोपा व कैलाश जाट ने वोट देकर किया लोकतंत्र को मजबूत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सालासर में युवाओं में मतदान का उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्साहित महिला मतदाताओं ने दिया वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विजय व निशा धनवानी ने दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूक मतदाता जयपुर से वोट देने गांव आए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बूथ नम्बर 87 पर नवमतदाता को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता का पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 40 के बुजुर्ग ने वोट देकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में भांभू भाइयों ने किया मतदान, ग्रामीणों से वोट जरूर देने की अपील की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दम्पति ने निभाई जिम्मेदारी, किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लालमदेसर छोटा में ओमप्रकाश गोदारा ने किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर के युवा ने दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर में युवा गजेंद्र ने दिया पहला वोट, पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में भंवर नाथ बलिहारा ने दिया वोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति परिसर में बूथ पर पहुंचे मतदाता, एडवोकेट रणवीर सिंह ने पड़ौसी परिवारों के साथ दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में महिला मतदाता पहुंची वोट देने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं में मतदान का उत्साह, हरीश, नारायण, भवानी, पंकज ने दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में ग्रामीण कर रहें मताधिकार का प्रयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता पीयूष प्रजापत ने डाला पहला वोट, पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज सर ने गांव तोलियासर जाकर मतदान किया, की मतदान की अपील।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सुरजनसर में उत्साहित मतदाता पहुंचे वोट देने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शतायु मतदाता 101 वर्षीय डूंगराराम ओझा ने किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विनोद रिझवानी ने मां के साथ जाकर किया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता ने उत्साह पूर्वक किया मतदान, पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शतायु महिला मतदाता ने दिया अपना मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के माता पिता 83 वर्षीय कन्हैयालाल सियाग निभाई लोकतंत्र की जिम्मेदारी, दिया मतदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवमतदाता मुस्कान उत्साह पूर्वक अपनी दादी के साथ पहुंची बूथ, दादी पोती ने किया मतदान, मुस्कान का पीठासीन अधिकारी ने किया सम्मान।
error: Content is protected !!