दो दिन से नहीं है बिजली, अंधेरा पड़े जीएसएस पर पहुंचे ग्रामीण, जताया रोष।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवंबर 2023। क्षेत्र के गांव इंदपालसर हीरावतान और हथाना जीएसएस से बिजली सप्लाई दो दिन से बंद होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण एकत्र हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से बिजली नहीं आने से क्षेत्र के किसान और ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो गए है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आने वाली है और छात्र 48 घंटे से अधिक समय से बिजली के इंतजार में बैठे है। बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। वहीं गांव में आटा पीसने की समस्या व पेयजल आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई है। यहां गांव के खिंयाराम, टिकूनाथ, रामप्रताप, गोविंद, भैंराराम, छगन, चेनाराम, सहीराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद है और विरोध जताते हुए शुक्रवार सुबह प्रदर्शन करने की बात कह रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इंदपालसर हीरावतान से युवक पहुंचे जीएसएस पर जताया विरोध।