श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2023। दिसबंर माह में श्रीडूंगरगढ़ में विश्वव कल्याण के लिए 108 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ का दिव्य आयोजन संपन्न होगा। आगामी 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन हेतु ताल मैदान में बांस का दिव्य यज्ञशाला का निर्माण हो रहा है। यहां उज्ज्वल मिट्टी भरवाने के साथ ही 108 हवन कुंड का निर्माण किया जा रहा है। अनेक श्रद्धालु जोर शोर से आयोजन की तैयारियों में जुटें है और आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि श्रीश्री 108 मधुसुदन दास त्यागी गिरनारी पागल बाबा ने अपने जीवन में 108 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ के 108 आयोजन करवाने का संकल्प लिया था और श्रीडूंगरगढ़ का सौभाग्य है कि 108वां महायज्ञ यहां पूर्ण हो रहा है। बाबा के इस दिव्य संकल्प की पूर्णाहुति होने के कारण उनके सभी शिष्य अति उत्साह में है। ये महायज्ञ यज्ञाचार्य पंडित जयकिशन पुरोहित के आचार्यत्व में पूर्ण होगा। आयोजन के लिए भूमि पूजन गत 2 नवबंर को संपन्न हुआ व 13 दिसबंर से आयोजन प्रारंभ होगा। 14 दिसंबर को सुबह 11.15 बजे से अरणी मंथन का विशाल धार्मिक समारोह होगा। 21 दिसबंर को पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन 12.15 बजे से होगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई श्रद्धालु आयोजन में यज्ञ करने या अन्य कोई भी सेवा देने की इच्छा रखता हो तो वे 9411967164 या 9414148260 नबंर पर संपर्क कर सकते है। अन्यथा श्रद्धालु स्वर्णकार मंदिर ताल मैदान में जाकर पागल बाबा से भी मिलकर भी अपनी सेवा संबंधी अर्जी दे सकते है।