April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2021। पानी से श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हालात बदतर है और नागरिक बुरी तरह से परेशान हो रहें है। सोमवार को 31 एमएम बरसात के बाद जहां घरों में पानी भरा वहां आज पुनः सुरक्षा का खतरा मंडराने लगा है। बादल छाए हुए है मेघ गर्जना के साथ ही नागरिक अपनी व परिवार के लिए सुरक्षा का इतंजाम कर रहें है। आज गांव ऊपनी में भारी बरसात हुई है तथा गांव की गुवाड़ पानी से लबालब हो गई है।

गांव उदरासर में भी जमकर बरसात प्रारंभ हुई है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को 31 एमएम बरसात हुई है और इस बरसात ने नागरिकों के लिए भारी परेशानियां खड़ी कर दी है। सोमवार को करीब पूरे दिन बिजली कटौती की गई तथा मोबाइल नेटवर्क भी ठप्प पड़े रहे। दिन भर लोग सोशल नेटवर्किंग के लिए पूछताछ करते नजर आए। बाजार में व्यापारियों को भी दुकानों में बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में मंडराते बादल नागरिकों के जी जंजाल बने हुए है।बता देवें पिछले चार दिनों में कुल 86 एमएम बरसात हो गई है और जोहड़ पानी से भर गए है। पानी निकालने को जगह नहीं है और ऐसे में ये बादल चिंतनीय स्थिति खड़ी कर रहें है। नागरिक एक दूसरे के सहयोग को आतुर नजर आए है व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी आप सभी से अपील करता है कि सभी नागरिक कमर कस कर प्राकृतिक आपदा का सामना करने की तैयारी करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव की गुवाड़ में पानी भर गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में आज भारी बरसात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!