April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 फरवरी 2023। खेतों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बाजार, दुकान, शहर, गांव के बाद अब खेतों में बनी ढाणियां भी चोरों के निशाने पर है। आज क्षेत्र के चार किसान पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है। बिग्गाबास रामसरा के किसान हरिराम पुत्र दानाराम जाट, हीराराम पुत्र रामचंद्र कुम्हार, प्रकाश पुत्र दुलाराम मेघवाल तथा कल्याणसर नया रामकरण पुत्र गणेशाराम गोदारा जाट ने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ितों ने बताया कि गांव बिग्गाबास रामसरा की रोही में स्थित अपने खेतों में ढाणी बनाकर रहते है। 9 फरवरी को अल सुबह 3.30बजे हीराराम ने अपने पशु बकरियों के बोलने की आवाज सुनी तो उसने बाहर आकर देखा तो कुछ लोग एक वाहन में बकरियां डाल रहें थे। हीराराम ने जोर जोर से रोला किया तो पड़ौसी ढाणी में अन्य लोग निकल कर आए। हरिराम की 2 बकरियां, हीराराम की ढाणी से 1 बकरी, प्रकाश मेघवाल निवासी धर्मास की भी 2 बकरियां चोर ले गए। जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को चोरी की है। वहीं रामकरण पुत्र गणेशाराम गोदारा निवासी कल्याणसर नया ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कल्याणसर नया से जाखासर मार्ग पर अपने खेत में परिवार सहित रहता है। उसके खेत में लगातार चोरी की वारदात हो रही है और उसने चोर को पकड़ने की मांग पुलिस से की है। उसने पुलिस को बताया कि 5 नवम्बर 2020 की रात बकरा चोरी हुआ, 8 मार्च 2021 को एक बुस्टर, 1 अगस्त 2022 को एक ओर बकरा चोरी हुआ। पुलिस ने आज मामला दर्ज कर जांच आवड़दान को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!