श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर की मांग लगातार बुलंद आवाज के साथ उठ रही है और ये आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने का संकल्प युवाओं ने ले लिया है। आज गरीब सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कार्यकारी कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने शर्मा से कहा कि दुर्घटनाओं में घायलों के इलाज में होने वाली देरी के कारण बड़ी संख्या में नागरिकों के प्राण गवां देते है ऐसे में क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकता आज ट्रोमा सेंटर ही है। इस दौरान गरीब सेवा संस्थान के मदन सिद्ध, रामचंद्र सियाग, गौरव चौधरी, महेंद्र गोदारा , मनफूल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सातलेरा के युवाओं ने मुख्यमंत्री से ट्रोमा सेंटर की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों से भी ट्रोमा की मांग उठने लगी है। गांव सातलेरा के श्रीवीर बिग्गाजी ग्राम विकास युवा मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर श्रीडूंगरगढ़ में शीघ्र ट्रोमा खोले जाने की बात कही। युवा मंडल के कुंभाराम जाखड़, शिवप्रकाश जाखड़, सहीराम भूंवाल, गौरीशंकर सारस्वत, हीरालाल, विजयपाल, मामराज, सहित युवाओं ने एक स्वर में ट्रोमा के लिए संघर्ष को मजबूत करने की बात कही। बता देवें विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक किसनाराम नाई, यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना सहित सभी भाजपाई नेता, युवाओं, पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं ने क्षेत्र हित में एक स्वर में ट्रोमा की आवाज को मुख्यमंत्री तक उठाया है।