मणकरासर में पट्टे जारी करने की मांग की विधायक महिया ने, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। गांव मणकरासर में आज अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक दस्ते का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया व इस दस्ते को गांव से बेरंग लौटना पड़ा। इस मामले में विधायक गिरधारी लाल महिया ने मकानों को आबादी भूमि में शामिल कर पीड़ितों को पट्टे जारी करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। महिया ने कहा वे शीघ्र ही राजस्व मंत्री से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत करवा पट्टे जारी करने की कार्रवाई करने की मांग करेंगे। ग्रामीणों की शिकायत पर महिया ने जिले के उच्चाधिकारियों से बात कर गांव में हो रही कार्रवाई को रुकवाया। वहीं इस संंबंध में सक्षम अधिकारियों को निर्देशित कर उचित प्रक्रिया के तहत गोचर भूमि में बसे मकानों को आबादी भूमि में शामिल करने की बात कही है। महिया ने बताया कि गोचर भूमि पर कई मकान इंदिरा आवास के तहत बने हुए है जिनमें बिजली-पानी की कनेक्शन भी हो रखे है। ऐसे में इन मकानों को आबादी भूमि में शामिल करते हुए पट्टे जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजा है।