श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2021। निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन भेजते हुए निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए न्याय देने की गुहार लगाई है। साथ ही संगठन ने न्याय नहीं मिलने पर राजभवन के घेराव की चेतावनी भी दी है। स्कूल शिक्षा परिवार के बीकानेर जिला उपाध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित शिक्षा संहिता में स्कूल संचालकों के विभिन्न नियम व निर्देश जारी किए जाते हैं परन्तु उनकी पालना की बजाय अन्य तुगलकी फरमान जारी कर दिए जाते हैं। जिसकी वजह से अभिभावकों, विद्यार्थियों और स्कूल संचालकों के मध्य विवाद खड़े हो जाते है जो बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं स्थाई लोक अदालतों तक चले जाते है। इससे दोनों पक्षों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन की ओर से विभाग को अनेकों ज्ञापन देने के बावजूद कोई स्थायी हल नहीं निकलने के कारण राजस्थान के लगभग पचास हजार से अधिक गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं आहत है। संगठन ने सरकारी विद्यालयों की भांति निजी विद्यालयों का पोर्टल वर्ष पर्यन्त खोलने, विद्यार्थी के प्रवेश हेतु टीसी की अनिवार्यता करने सहित अन्य मांगों का आदेश सात दिवस में जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सात दिनों में आदेश नहीं होने पर 16 जुलाई को राजभवन का घेराव किया जायेगा।