April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। लोक अदालतों का लाभ गांवों में बैठे लोगों को न्याय के लिए मिलना चाहिए ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। लोक अदालतें आपसी सामंजस्य व सहयोग से विवादों को निपटाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। ये बात जोधपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने कही। गर्ग के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर बार एसोसिएशन ने उनका स्वागत सम्मान किया। गर्ग ने कहा कि न्याय होना चाहिए और न्याय लोगों को नजर आना चाहिए जिससे न्याय में आमजन का विश्वास बढ़ सकें। अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानू ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपाल ज्याणी की अदालत में कुल 20 लंबित प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें 5 सिविल, 5 मोटरयान दुर्घटना दावा, 3 पारिवारिक प्रकरण ओर 7 अनुपालना प्रकरण का निस्तारण हुआ। 4 करोड़ 75 लाख रुपये के अवार्ड भी पारित किए गए। इसी तरह से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल न्यायधीश अमरजीत सिंह की अदालत में कुल 202 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिनमे 131 लंबित सिविल व फौजदारी प्रकरण व 71 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया ओर 2 करोड़ 78 लाख 55 हजार के अवार्ड पारित किए गए। इस दौरान एडीजे न्यायलय भवन के निर्माण की मांग बार एसोसीएशन ने उठाई व इस पर न्यायाधीपती गर्ग ने श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसीएशन द्वारा दिए गए सम्मान एवं स्नेह को यादगार बताते हुए एडीजे न्यायालय के भवन हेतू भूमि आंवटित करवा कर प्रस्ताव भेजने को कहा व प्रस्ताव आने पर भवन निर्माण करवाने हेतू बजट पारीत करवाने का आश्वासन दिया। बार की मांग पर न्यायाधीपति द्वारा श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में मुसिंफ न्यायालय भी शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया। उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी, तहसीलदार राजवीर सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के. पुरोहित, सचिव मदनगोपाल स्वामी, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, मोहनलाल सोनी, रणवीरसिंह खींची, बाबूलाल दर्जी, ललित मारू, सोहननाथ सिद्ध, ओमप्रकाश पंवार, पुखराज तेजी, पूनमचंद मारू, महेन्द्रसिंह मान, राधेश्याम दर्जी, लेखराम चौधरी, सुखदेव व्यास, मांगीलाल नैण, सत्यनारायण प्रजापत, रामलाल नायक, धमेन्द्रसिंह राजपूत, ओमप्रकाश बारोटिया, भागीरथसिंह तंवर, अबरार, किशन स्वामी, पंकज पंवार सहित अनेक बार एसोसिएशन सदस्य उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर बार एसोसीएशन द्वारा किया गया न्यायाधीपति गर्ग का अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर बार एसोसीएशन द्वारा किया गया न्यायाधीपति गर्ग का अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!