May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान स्थानीय कांग्रेस पदयात्रा निकाल रही है और गांव-गांव में सरकार दोहराने का विश्वास जता रहें है। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के नेतृत्व में कार्यकर्ता आज गांव गुसाईसर बड़ा व डेलवा पहुंचे। गोदारा ने पदयात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर कांग्रेस समर्थकों को सीएम गहलोत के नेतृत्व में सरकार दुबारा बनाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की बात कही। गोदारा ने कहा साम्प्रदायिक ताकतों से देश को बचाने के लिए सबको एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देना होगा। कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान हुए संस्मरण जनता के बीच रखें। भाटी ने अहिंसा व सर्वधर्म समभाव के लिए कांग्रेस को मजबूती देने की अपील की।
ग्रामीणों ने किया सम्मान, जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने गोदारा सहित साथ आए नेताओं का सम्मान किया। गुसाईसर बड़ा में बरसाती पानी की निकासी के लिए करीब 40 लाख रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम काम शुरू किया गया है जिसके लिए ग्रामीणों ने प्रधान का आभार जताया। यहां कार्यक्रम का संचालन सहीराम गोदारा ने किया।
दोनों गांवो में ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोशल मीडिया विभाग के राजेश मण्डा ने बताया कि डेलवा व गुसाईसर बड़ा में इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभुराम गोदारा, उदरासर सरपंच किशन गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण गोदारा, डेलवा सरपंच डालूराम मेघवाल, बालूराम डेलू, मोटाराम डेलु, तोलाराम भादू, भवरलाल भादू, नरसीराम डेलू, रुघाराम डेलू, रतिराम मेघवाल, मानाराम मेघवाल, हूणताराम मेघवाल, आशाराम मेघवाल, गणेशाराम मेघवाल, केसराराम मेघवाल, मेघाराम नायक, पीथाराम नायक, बंशीधर पारीक, गोकूल पांडिया, गंजानंद पारीक, हनुमानराम पारीक, शिवकरण पारीक, मघाराम गोदारा, डूंगरराम गोदारा, भिखाराम डेलू तथा गुसाईसर बड़ा के ताजाराम गोदारा, हनुमानाराम गोदारा, भागुराम सारण, मूलाराम साहू, सुरजाराम, बीरबल राम गोदारा, टिकुराम गोदारा, तुलछिराम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!