April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शेरूणा पुलिस की सक्रियता ने शनिवार को खासी सुर्खियां बटोरी है। शनिवार को जिले के पुलिस बेड़े में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक गंभीर अपराध में कैद कैदी पीबीएम चिकित्सालय से भाग छुटा। कैदी फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस तंत्र सक्रिय हुआ एवं आईजी ओमप्रकाश के निर्देशों पर जिले भर में ए श्रेणी नाकाबंदी के आदेश जारी किए गए। आदेशों के वायरलैस पर आने के साथ ही शेरूणा थाने द्वारा भी तत्परता से नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही शेरूणा थाने के आगे भी ए श्रेणी नाकाबंदी में एसएचओ रामचंद्र ढ़ाका, एएसआई चैनदान, हैडकांस्टेबल मनोजकुमार की अगुवाई में पुलिस जवान मुस्तैदी से सभी वाहनों को रोक रोक कर गहन जांच करने लगे। इसी दौरान बीकानेर की ओर से एक प्राईवेट बस आई व उसे रूकवाया गया तो उसमें सवार एक जना खिड़की से उतर कर भागने लगा। उसका पीछा कर उसे धर दबोचा गया एवं बाद में पहचान करने पर वह वही कैदी निकला जो पीबीएम से फरार हुआ था। भागने का आरोपी कैदी गुरप्रीतसिंह मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में रतनगढ़ जेल में बंद था। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे बीकानेर पीबीएम भर्ती करवाया गया था। जहां आज दोपहर वह गार्डों को चकमा देकर भाग छुटा था। आरोपी ने पुलिस की पकड़ में नहीं आने एवं पहचान छुपाने के लिए अपनी पगड़ी भी खोल ली थी एवं सामान्य बालों के साथ भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन शेरूणा पुलिस की जागरूकता एवं गहन जांच अभियान के कारण आरोपी भागने के एक घंटे के अंदर ही पुन: पकड़ में आ गया। आरोपी को शेरूणा थाने की हवालात में बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!