श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2023। जमीनों की आसमान छू रही कीमतों के कारण क्षेत्र में जमीन विवाद लगातार बढ़ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गांव रीड़ी से पुश्तैनी भूमि पर चार सौ बीसी से निर्माण करवा लेने का मामला सामने आया है जिसमें परिवादी ने तीन महिलाओं सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रीड़ी निवासी भोमाराम पुत्र किस्तुराराम नायक ने इसी गांव के उमादेवी पुत्री स्व. पेमाराम जाट, बीवादेवी पत्नी भंवरलाल खाती, गुड्डीदेवी पत्नी रेवंतराम खाती, दीनदयाल पुत्र दुर्गाराम ब्राह्मण व रेवंतराम पुत्र सोहनलाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 13 नवम्बर 2017 से 24 अप्रेल 2023 के बीच उसे झांसा देते हुए उसकी पुश्तैनी भूमि के दस्तावेजों में कुटरचना कर भूखंड पर नाजायज कब्जा कर निर्माण करवा लिया। उसने बताया कि आरोपियों से बात करने पर उन्होंने जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ रामेश्वरलाल सहारण को सौंप दिया है।