April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 जून 2023। गुरूवार को पांचवी बोर्ड का परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जारी किया। इस बार 97.30% बच्चे पास हुए है जो पिछले साल से 1.93% अधिक है। सभी जिलों का परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक ही रहा है। परीक्षा में 14.68 लाख बच्चे बैठे जिनमें से 14.28 लाख पास हुए है। वहीं 37,092 विद्यार्थियों को पूरक घोषित किया गया और 2485 बच्चों का रिजल्ट रोका गया है। वहीं ई ग्रेड प्राप्त करने वाले 37092 विद्यार्थी पूरक परीक्षा के पश्चात प्रमोट होंगे। बता देवें पांचवी में फेल होने का प्रावधान ही नहीं है।

एसआईएस और जेपीएस ने दिए बेहतरीन परिणाम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल व जयपुर पब्लिक स्कूल ने पांचवी बोर्ड में शत प्रतिशत परिणाम बेहतरीन प्रतिशत के साथ दिया है। संस्कार इनोवेटिव स्कूल के निदेशक मनोज गुसाईं ने बताया कि पांचवी बोर्ड में विद्यालय के 84 बच्चे बैठे थे जिनमें से 48 बच्चों ने A ग्रेड हासिल की है वहीं 32 बच्चे B ग्रेड लेकर आए तथा मात्र 4 बच्चे C ग्रेड से उत्तीर्ण हुए। गुसाईं ने बताया कि बच्चों के शिक्षण पर बेसिक नॉलेज क्लीयर करवाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चे कांसेप्ट को समझ कर आगे की सभी कक्षाओं के लिए बेहतर परिणाम देने वाले बनते है। वहीं जयपुर पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के 42 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें से 28 बच्चों ने A ग्रेड हासिल की है तथा 14 बच्चे B ग्रेड में आए है। घिंटाला ने बताया कि जेपीएस में पांचवीं बोर्ड के साथ ही बच्चों को नवोदय सहित अन्य एडमिशन एग्जाम की तैयारी भी करवाई जाती है। विद्यार्थियों की लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!