May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2022। श्रीडूंगरगढ़ में सभी समाज सेवा क्षेत्र में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहें है। पिछड़ा हुआ माने जाने वाला समाज भी अब बढ़ चढ़ कर मानव हित मे अपना योगदान दे रहा है। श्रीडूंगरगढ़ वाल्मीकि समाज ने दुलर्भ बीमारी से पीड़ित लाडनू के बालक हरीश चंद्र लोहिया की आर्थिक मदद करने को हाथ बढ़ाते हुए 42 हजार रुपए का सहयोग दिया है व आगे भी सहयोग करने की बात कही है। लोहिया दुर्लभ बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया रोग से पीड़ित हैं और जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। डॉक्टरों ने बॉर्नमेरो ट्रांसप्लांट होने पर ही बालक को बचाए जा सकने की बात कही हैं और इस विधि में ऑपरेशन के लिए 25लाख रुपये खर्च होना बताया है। लाडनू के नागरिकों ने मिशन मानवता टीम बना कर हर गांव शहर से सहयोग की अपील की है। श्रीडूंगरगढ़ वाल्मीकि समाज ने दो दिन पूर्व ये मैसेज देखा व मिशन मानवता की टीम को आमंत्रित कर नगदी राशि सहयोग दिया है। इस दौरान समाज के सेवाभावी युवा सूर्यकान्त चांवरिया, पार्षद मघराज तेजी, कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष किशन मलघट, प्रदेशाध्यक्ष आदवंशी वीर सेना राजस्थान के एडवोकेट पुखराज तेजी, निर्मल वाल्मीकन, युवा कांग्रेस महासचिव राहुल वाल्मीकि, विशाल तेजी, बजरंग मलघट, बबलू, फूसाराम तेजी, महेंद्र घारू, ठेकेदार सोनू तेजी, मास्टर चांगरा, चेनरूप घारू, सुनील घारू, कांतिलाल चांवरिया, अनिल चांगरा, हरिप्रसाद चांवरिया सक्रिय रहें। समाज के इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है और नागरिक इस पहल को अनुकरणीय बता रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!