May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2022। निर्जला एकादशी का पर्व आज जगह जगह धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया। एकादशी पर गौसेवा, जल दान, शर्बत वितरण का विशेष महत्व को देखते हुए कई आयोजन हुए। कस्बे में लायंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनिक द्वारा मुख्य बाजार में जल सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर प्याऊ का उद्घाटन किया गया। प्याऊ के लिए आर्थिक सहयोग मालचंद लखोटिया परिवार द्वारा किया गया है। इस दौरान मदन पेडीवाल, भैरूदान मोहता, महेंद्र लखोटिया, सौरभ दूगड़, दिनेश सोनी, दुर्गा प्रसाद, रमेश राजपुरोहित, अशोक राजपुरोहित, प्रवीण सोमानी, आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयन्स क्लब यूनिक श्रीडूंगरगढ़ ने खोली प्याऊ।

माहेश्वरी समाज ने केरी पन्ना व गुलाब शरबत पिलाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्जला एकादशी पर माहेश्वरी समाज के नागरिकों ने पुराना बस स्टैंड पर नागरिकों की मनुहार कर करके केरी पन्ना और गुलाब शरबत पिलाया। इस दौरान समाज के नारायण कलानी, श्याम सुंदर, रामचन्द्र राठी, करनाणी माहेश्वरी, युवा संगठन अध्यक्ष गया प्रसाद लखोटिया, बजरंग मूंधड़ा, भेरुदान मोहता, जगदीश मूंधड़ा, राधेश्याम सोमाणी, हनुमान बिहानी, मुकेश डागा, महेन्द लखोटिया, साहिल बिहानी, माहेश्वरी महिला समिति से अध्यक्ष भारती डागा, ललिता सोमानी, कृष्णा पेङिवाल, सुषमा करनानी, पूनम दरख, ममता सोमानी, पूजा लखोटिया, कंचन तापड़िया, संतोष बियानी ने सेवा सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्जला एकादशी पर माहेश्वरी युवा संगठन ने की सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के नागरिकों ने मनुहार करते हुए पिलाया शरबत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निर्जला एकादशी पर माहेश्वरी सेवा समिति की महिलाओं ने की सेवा।

गौशालाओं में श्रद्धालुओं की गौसेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज गौशालाओं में रौनक रही और श्रद्धालुओं ने गुड़, चारा, पानी की सेवाएं दी। श्रीकरणी गौ सेवा समिति गौशाला कोटासर में आज गौवंश के लिए 31क्विंटल तरबूज की सेवा दी गई। दूसारणा से गौसेवक पेमाराम गोदारा, दुलचासर से राजूराम सुथार ने परिवार सहित गौशाला में सेवाएं दी। गौशाला में लक्ष्मणराम सोनी, गोपाल राम, मोडाराम जाजड़ा, शिवरतन सोमानी ने सामूहिक सेवाएं दी। इस दौरान गौशाला कमेटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह, गौशाला अध्यक्ष प्रेमसिंह, भीयाराम सारण, तोलाराम सारण, मदन सिंह, ओम सिंह, प्रताप सिंह, सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही व अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटासर गौशाला में नागरिकों ने की गौसेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्री करणी गौशाला में गौवंश को खिलाएं 31 क्विंटल तरबूज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौवंश के लिए गौशालाओं में पहुंचे गाड़ियों में तरबूज।

मंदिरो व घरों में हुए भजन कीर्तन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एकादशी पर घरों में बहन बेटियों को आम, तरबूज, शरबत की बोतलें, भेज कर परंपरा का निर्वाह किया। घरों व मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन किए गए। निर्जला एकादशी का व्रत उपवास किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिक परिवार सहित पहुंचे और सभी ने मिलकर की गौसेवा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!