श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अप्रैल 2020। कोरोना का कहर अब पतंगबाजों पर भारी पड़ने वाला है। पतंग व मांझे से कोरोना संक्रमण फैल सकता है एवं इस कारण श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कस्बे में हो रही पतंगबाजी को रोकने का निर्णय लिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद पंतगबाजी जोरों पर है एवं इस कारण गलियों में भी पतंग लूटने वालों की टोलियां दिखाई दे रही है। चिकित्सकों द्वारा पंतग व मांझे को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने वाला माना गया है एवं इस कारण कस्बे में पतंग नहीं उड़ाने की अपील की गई है। इस संबध में दुकानदारों को भी पतंगें नहीं बेचने के लिए पाबंद किया गया है। लेकिन कई दुकानदारों के नहीं मानते हुए घरों से ही पतंगें बेचनी शुरू कर दी गई तो कार्यवाही करते हुए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में दो एवं जैतासर गांव में एक दुकानदार से करीब 15 हजार से अधिक पतंगों को जब्त कर थाने में रखवाया गया है। एसएचओ गोदारा ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कस्बे में नजर रखी जा रही है एवं जिस घर की छत पर पतंगबाजी करते हुए कोई दिखाई देगा तो उस मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।