



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 अप्रैल 2020। कोरोना के कहर को देखते हुए जामा मस्जिद श्रीडूंगरगढ के इमाम फजले हक अशरफी ने क्षेत्र के सभी मुस्लिम भाईयों से शबे बारात के दिन घरों में ही इबाबत करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी मुस्लिम भाई अल्लाह से ये दुआ करें कि पूरे देश व दुनिया को इस बीमारी से महफुज करें। उन्होनें अपील की कि लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में रहें व कानून व हुकुमत का साथ देवें। इमाम साहब ने कहा कि जो लोग कानून तोड़ रहे है उनपर पुलिस सख्त कार्यवाही कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमे पुलिस प्रशाशन का सहयोग करना है व भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग की दी हुई गाइड लाइन का पालन करना है। इमाम साहब ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात सभी से कही है। इस दौरान मस्जिद के सदर युसूफ ने कहा कि ज्यादा जरूरी ना हो तब तक अपने घरों से बाहर ना निकले व तमाम मुस्लिम भाइयों से गुजारिश की है की इबादत घर पर ही करे व भीड़ भाड़ से दूर रहे व एकदूसरे से भी दूरी बनाएं रखे।