May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2020। अनलॉक की प्रक्रिया में व्यावथाएं सामान्य दौर की ओर लौट रही है। बसों का संचालन भी सड़क पर सामान्य होने के प्रयास में अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ चूरू मलसीसर के यात्रियों के लिए बस सेवा बुधवार से प्रारंभ हो जाएगी। यात्रियों को सेनेटाइजर साथ रखना होगा और थर्मल स्क्रिनिग के बाद ही बस में प्रवेश कर सकेंगे। कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करना होगा। बस संचालनकर्ता अनिल धायल ने बताया कि मलसीसर से बीकानेर आने वाली बस सुबह 6 बजे टमकोर से चल कर 6.30 बजे मलसीसर से रवाना होकर सुबह 7.55 पर चूरू, सुबह 9.15 पर रतनगढ, सुबह 10.40 पर श्रीडूंगरगढ़ से चलकर सुबह 11.40 पर बीकानेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में दोपहर 1.15 पर बीकानेर के गंगानगर चौराहे से रवाना होकर 1.25 पर म्यूजियम चौराहे से निकलकर दोपहर 2.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी, श्रीडूंगरगढ़ से 2.40 पर रवाना होगी और दोपहर 3.45 पर रतनगढ, शाम 5 बजे चूरू व शाम 6.30 बजे मलसीसर और शाम 7 बजे टमकोर पहुंचेगी। धायल ने बताया कि इस बस के चलने से इन क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!