April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2021। बीकानेर शहर के बाद अब कस्बे में डेंगू पाँव पसार रहा है और नागरिक जागरूक होकर अपनी सुरक्षा स्वयं करें क्योंकि यहां प्रशासन को फैलते डेंगू की खबर ही नहीं है। सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच की सुविधा ही उपलब्ध नहीं है और मरीज की प्लेटलेट्स की जांच के बाद ईलाज के लिए बीकानेर भेज दिया जाता है। अस्पताल के पास के एक फॉगिंग मशीन है जो खराब पड़ी है और अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इसे ठीक करने के लिए प्रशासन को कई बार लिख दिया गया है। कस्बे में डेंगू के बढ़ते मरीज परेशानी का सामना कर रहें है और मरीजों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है। कस्बे के निजी अस्पताल तथा जांच लेब में डेंगू जांच कि जा रही है और कस्बे में प्रतिदिन 20 पॉजिटिव मरीज आ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार ये आंकड़ा सामने आ रहा है। कस्बे में हाई स्कूल के पास का क्षेत्र, वाल्मीकि बस्ती, ब्राइट फ्यूचर स्कूल की गली, गांधी पार्क के आस पास का क्षेत्र, सरकारी हॉस्पिटल और बस स्टैंड के पास, घनी आबादी वाले क्षेत्र है जो डेंगू के मच्छरों के लिए हाई रिस्क जॉन है। हालांकि पालिका अपनी दो फॉगिंग मशीन से कस्बे में फॉगिंग करवा रही है। श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक केन्द्र प्रभारी डॉ. एस.के बिहाणी ने कहा कि नागरिक अपने घरों में कहीं पानी एकत्र नहीं रखें व आस पास भी पानी भराव के स्थान को साफ करवा देवें जिससे डेंगू के मच्छर को पनपने का स्थान ही नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इसमें तेजी से प्लेटरेट नीचे गिरने लगती है और लापरवाही करने पर जान भी जा सकती है। बुखार होने पर तुरंत डॉ. से सलाह लेवें। कस्बे में जहां पॉजिटिव आए है उनके घरों के आस पास नालियों में भी छिड़काव करवाया जा रहा है। नगरपालिका ईओ भवानीशंकर व्यास ने कहा कि पालिका के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है परन्तु फॉगिंग की दो मशीनों से कस्बे में छिड़काव करवाया जा रहा है और पूरे कस्बे में नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर मच्छरों को मारने के प्रयास किए जा रहें है। शनिवार को पालिका द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों में एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर, हाइपोक्लोराइट, कच्चा तेल, डीडीटी पाउडर, का छिड़काव किया गया इस दौरान अध्यक्ष मानमल शर्मा, ईओ भवानीशंकर व्यास ने कार्य निरीक्षण किया व एएसआई कमल सांवरिया, जमादार कालूराम चावरिया ने कार्मिकों से छिड़काव करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका द्वारा शनिवार को कच्चे जोहड़, नालियों, जलभराव क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका द्वारा किया जा रहा है छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 27 में जमा पानी, डेंगू मच्छर के पनपने के लिए उचित स्थान है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 32 में भरा पानी, नागरिकों के लिए परेशानी व चिंता का कारण बना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 28 में जमा गंदे पानी से यहां रहने वाले डेंगू के साए से चिंतित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!