May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2020। राजगढ़ थाने में थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा गत 24 मई को अपने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या करने के बाद पूरा राजगढ़ गुस्से से उबल पड़ा था एवं बड़ी संख्या में आमजन थाने के लॉकडाउन तोड़ते हुए थाने के आगे एकत्र हो गए थे। आमजन के गुस्से को देख कर मौके पर नेता भी पहुंचे एवं विश्नोई की मृत्यु की जांच करवाने के लिए आंदोलन करने लगे। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ अब दमनकारी नीति अपनाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ पुलिस द्वारा गत 24 मई को ही विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व विधायक मनोज न्यांगली, चूरू जिला प्रमुख हरलाल सारण, पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, पूर्व जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई, प्रवीण सरदारपूरा सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ कोरोना संक्रमण फैलाने, मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने के आरोप में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020, राजस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम व आईपीसी 269, 270 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है। यह मुकदमा 24 मई को ही दर्ज कर लिए जाने के बाद भी 29 मई तक किसी को इसकी भनक नहीं लगने दी गई एवं मुकदमें के बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे है। मुकदमें की जानकारी आम लोगों को लगने के बाद सभी में रोष बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!