May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2020। 30 मई को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कांफ्रेंस कर पूरे राज्य में वृहद स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी। इस वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री से लेकर सरपंच तक के जनप्रतिनिधि एवं राज्य के मुख्य सचिव से लेकर ग्रामसेवक तक सभी लोग शामिल होगें लेकिन कांफ्रेंस में सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी, बीएलओ आदि केवल दर्शक बन सुनेगें व देखेगें। क्षेत्र के कई सरपंचों ने नाराजगी भी जाहिर की है। इनका कहना है कि जब सुझाव दे ही नहीं सकते तो मूकदर्शक बने रहने के लिए वीसी के आयोजन का क्या औचित्य है। सरपंचो का कहना है कि वीसी में जो निर्णय लिए जाएगें वह तो ऐसे ही लिखित आदेशों के रूप में आ ही जाना है। वहीं दूसरी और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में इस वीसी के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ ब्लाक प्रोग्रामर जितेन्द्र सुथार ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ की 53 पंचायतों में से 42 ग्राम पंचायतों में तो ई-प्लस मशीन के माध्यम से एवं बाकी की 11 पंचायतों में ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से वीसी करवाई जाएगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा, समाधान निकलने की उम्मीद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2020। 30 मई को होने वाली मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस में कई समस्याओं पर चर्चा होगी एवं नीचे से लेकर ऊपर तक का सिस्टम एक ही मंच पर होने के कारण कई निर्णय लेने व समस्याओं का समाधान निकलने की उम्मीद भी आमजन द्वारा की जा रही है। इस वीसी को आम जन भी सोशल मीडिया के माध्यम से लाईव देख सकता है। वीसी में कोरोना से प्रभावित जिलों में पॉजिटिव केस एवं एक्टीव केस का आंकलन, होम/संस्थागत क्वारंटीन व्यवस्था की समीक्षा, सोशल डिस्टेसिंग व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों का प्रचार-प्रसार विषय पर चर्चा होगी। कृषि एवं टिड्डी दल नियंत्रण विषय के तहत राज्य में टिड्डी दलों के मूवमेंट, खरीफ की फसलों के लिए खाद, बीज एवं कीटनाशक की व्यवस्था, मक्का व बाजरे के मिनी किट्स पर चर्चा होगी। मनरेगा विषय के तहत नरेगा में कार्यरत श्रमिकों की संख्या एवं कार्य की समीक्षा, वृक्षारोपण, सिंचाई, सड़क व खेत सुधार कार्यों का नरेगा से जुड़ाव, प्रवासी श्रमिकों को नरेगा से जोड़ने आदि पर चर्चा होगी। पीने के पानी की व्यवस्था विषय पर वर्तमान में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पेजयल की स्थिति, टैंकर्स द्वारा जल आपूर्ति, हैडपम्प व टयुबवैल की स्थिति पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!