May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मई 2020। निर्विरोध सरपंच चुन कर गांव में एकता की मिसाल देने वाले गांव बाना में लगातार आपसी वैमनस्य बढ़ रहा है। गांव में लगातार आपसी मारपीट की घटनाएं होने से पुलिस में मुकदमें दर्ज हो रहे है। बाना में गुरूवार को पीहर आई बहिन को पीटने वाले भाईयों पर एक और मामला शुक्रवार को दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बाना निवासी ओमप्रकाश बाना ने थाने में हाज़िर होकर लिखित रिपोर्ट के साथ आरोपी बजरंगलाल, रामलाल पुत्र हरजीराम बाना व मनीराम, बाबुलाल पुत्र पुरखाराम बाना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह गुरूवार दोपहर करीब 3.30 बजे अपने खेत से घर आ रहा था तो रास्ते में आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आरोपियों ने उसके गले में पहनी हुई सोने की चैन एवं मोबाईल भी छीन लिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो अन्य गांव वाले पहुंचे व बीच बचाव कर पीड़ित को छुडवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम के सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!