May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2022। शहर के मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़ें वाहनों से आमजन लंबे समय से खासे परेशान है और इस बाबत कई बार प्रशासन से व्यवस्था सुधार की गुहार भी कर चुके है। त्योहारी सीजन को देखते हुए आज नए थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने पुलिस टीम के साथ बाजार का राउंड लिया और व्यवस्था सुधार की पहल की है। विश्नोई ने टाइम्स को बताया कि आमजन की राहत के लिए व्यवस्था में सुधार किए जाएंगे। बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जाएगी। विश्नोई ने दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वालों से समझाईश की और नहीं मानने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही। उनके साथ एएसआई रविन्द्र सिंह सहित पुलिस कांस्टेबल की टीम है। ये टीम घुमचक्कर से मुख्य बाजार, राजकीय अस्पताल रोड, घास मंडी रोड पहुंची व पूरे बाजार का जायजा लेकर लोगों से समझाईश की जा रही है। कहीं कहीं टीम ने वाहनों की हवा भी निकाली व गलत ढंग से खड़ा नहीं करने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस के जवानों ने वाहनों की हवा भी निकाली व इन्हें नियत स्थान पर खड़ा करने के निर्देश दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस टीम ने पूरे बाजार भ्रमण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी ने मुख्य बाजार का जायजा लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान नहीं रखने के निर्देश दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। थानाधिकारी ने नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!