



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। कांग्रेस का हाथ, आम जनता के साथ, यह संदेश देते हुए श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने सोमवार को गांव बिग्गा में पदयात्रा निकाली। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोदारा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिकाधिक संख्या में पात्र नागरिकों को इन योजनाओं से लाभाविंत करने की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी। इस दौरान गांव बिग्गा के ग्रामीणों ने इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलवाने पर आभार जताया। गोदारा ने बिग्गा के रामदेव मोहल्ले में स्कूल में 6 लाख तथा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में भी चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाने की घोषणा भी की। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, आइटी सेल जिलाध्यक्ष विमल भाटी, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सारण, मोहनलाल तावणियां, सोहनलाल सारण, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, कोडाराम तावणियां, कन्हैयालाल तावणियां, भंवरलाल तावणियां, पूनम तावणियां, ताजाराम मेघवाल, मुरलीधर तावणियां, रूघलाल तापड़िया, भागूराम मेघवाल, सांवरमल औझा, बिग्गाबास रामसरा सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण जाखड़, लक्ष्मीनारायण सारण, धर्माराम छापरिया, भंवरलाल जाखड़, शोभाराम सारण, सुरजाराम रेगर, भगवानाराम सारण, रेवताराम बिल्ला, नंदलाल औझा, रखाराम मेघवाल, पूनम व्यास, संपत स्वामी, ओमप्रकाश सारण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।




