आज आई सीजन की पहली धंवर, नवंबर में कम ठंड की ही संभावना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवंबर 2024। रविवार को सुबह लोग उठे तो उन्हें मौसम में हल्की ठंड का एहसास होने के साथ ही सीजन की पहली हल्की धंवर देखने को मिली। दिनभर सूरज का असर कम ही रहा और तापमान में गिरावट महसूस की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम नहीं बनने से पहाड़ों पर अभी तक बिल्कुल बर्फबारी नहीं हुई है। जिससे मैदानी इलाकों में ठंड नवंबर में सामान्य ही रहने की संभावना है। शनिवार को खाजूवाला, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोहरा छाया वहीं रविवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर में भी कोहरा सड़कों पर उतर आया। इससे वाहनों की विजिबिलिटी घट गई। विभाग ने आगे भी तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना जताई है। बता देवें रबी की फसल की बुवाई अभी नहीं हुई है परंतु किसानों ने कोहरा होना बुवाई के लिए अच्छा होने की बात कही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानो ने बताया कि कोहरा छाने से रबी की बुवाई में होगा लाभ।