श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 नवम्बर 2024। आज की इवनिंग न्युज एक्सप्रेस में पढ़ें खास खबरें एक साथ, देखें फोटो।
श्रीडूंगरगढ़ की बेटियों से मिले राहुल द्रविड़, बताई क्रिकेट की बारिकियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्य द्वारा राजस्थान रॉयल्स कप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंडर 19 वर्ष बालिका वर्ग में बीकानेर की टीम ने कोटा की टीम को हरा कर विजयश्री प्राप्त की एवं मुख्य अतिथि राहुल द्रविड से मुलाकात कर क्रिकेट की बारिकियों को समझा। विदित रहे कि जिले की इस टीम की सभी 14 खिलाड़ी श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बादनूं की बेटियां है एवं बादनूं के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ की इन बेटियों को प्रतियोगिता में विजेता बनने पर एक लाख रुपए का चैक एवं ट्राफी मिली है। विजेताओं को यह ट्राफी प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़, राजस्थान सरकार के खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष आईएएस नीरज के पवन, सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रदान की। गांव बादनूं की इन छात्राओं को अवादा फांउडेशन द्वारा सभी प्रकार की सुविधांए प्रदान करवाई जा रही है एवं टीम के राज्य स्तर पर विजयी होने पर सीबीईओ माया बजाड़, संस्था प्रधान गणेशाराम तर्ड, टीम स्पॉन्सर अवादा फाउंडेशन की डायरेक्टर ऋतु पटवारी, कोच राकेश कुमार गोदारा, सरपंच रामप्यारी देवी, मालाराम नागा, दानाराम घिंटाला, नवरत्न घिंटाला, ओम प्रकाश आजाद, सांवर लाल चौधरी, धर्मा राम हुड्डा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामवासियों ने प्रसन्नता जताई।
प्रसव में शुन्य हो मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, वात्सल्य कार्यक्रम में दिया प्रशिक्षण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मातृ एवं शिशु की प्रसव के दौरान एवं बाद में मृत्युदर शुन्य होने के लक्ष्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा वात्सल्य कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रसवपूर्ण जांच का प्रशिक्षण दिया गया। सहयोगी संस्था जपाईगो के सहयोग से ब्लॉक मिटिंग हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की एएनएम, सीएचओ ने भाग लिया। जिन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण पुर्ण करने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सोनी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। सीएमएचओ राजेश कुमार गुप्ता एवं जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश जनागल के निर्देशन में आयोजित हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नर्सिंग अधिकारी किशोर सिंह, नर्सिंग शिक्षक सुरेंद्र सिंह परिहार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कार्मिकों को प्रसव होने वाली महिला का 12 सप्ताह में पंजीकरण कराने, कम से कम चार बार एनसी, आवश्यक जांचों के साथ-साथ गर्भावस्था में होने वाले मधुमेह की जांच के लिए आवश्यक रूप से ओजीटीटी टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाने को कहा एवं गर्भवती महिलाओं को ग्रुप एएनसी करने, गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं पर व्याख्यान दिया। संस्था जपाईयो के राकेश बेनीवाल ने सभी एएनएम को गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व जांचो के साथ-साथ उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देने संबंधी बिंदुओं पर भी प्रशिक्षण दिया।
अज्ञात कारणों से लगी दुकान में आग, मोहल्लेवासियों ने किया काबु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के आडसर बास वार्ड 32 में किशोरिसंह की दुकान में रविवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में दुकान में रखा परचून का सामान, सांउड सिस्टम, मशीन की डोरी, डीप फ्रीज, हारमानियम, ढोलक, जागरण का सामान आदि जल गया। दुकान में आग लगे देख मोहल्लेवासियों ने सामूहिक सहयोग से दुकान में आग पर काबु पाया।
योग शिक्षकों ने मांगा स्थाई रोजगार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिल्ली के जंतर मंतर पर शनिवार को देश भर के योग शिक्षकों ने महारैली का आयोजन किया एवं धरना देकर योग में स्थाई रोजगार की मांग की। राष्ट्रीय योग शिक्षक महासंघ के बैनर तले आयोजित इस धरने में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से भी योग शिक्षक ओमप्रकाश कालवा ने भाग लिया। धरने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार मंगलम सेमवाल, उपाध्यक्ष राकेश तुनवाल की अगुवाई में देश भर से एकत्रहुए सैंकड़ों योग शिक्षकों ने आयुष मंत्रालय के नाम पर ज्ञापन भी दिया।
धरना 27वें दिन भी जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर नगरपालिका द्वारा आंवटित करीब सात बीघा भूमि पर गत राज्य सरकार द्वारा ट्रोमा सेंटर घोषित होने, दानदाता द्वारा शिलान्यास भी करवा देने के बाद लटके हुए मामले का जल्द निस्तारण करने एवं विरोधाभास दूर कर जल्द ट्रोमा निर्माण करवाने की मांग पर ट्रोमा निर्माण संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 27वें दिन भी जारी रहा। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर इस धरने पर दिन भर में गुजरने वाले क्षेत्रवासी पहुंच रहे है एवं मांग पर हस्ताक्षर कर अपना सर्मथन दे रहे है।