May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2022। गोपी नाई की आत्महत्या के मामले ने क्षेत्र में काफी तूल पकड़ा था व आज एक बार फिर उसके पिता द्वारा टॉवर पर चढ़ कर न्याय मांगने पर मामला गर्मा गया है। टॉवर पर चढ़ें गोपी के पिता प्रभूराम नाई ने ग्रामीणों से गोपी के सरकारी स्कूल के अध्यापकों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने की बात कही है। नाई कह रहें है उनके बेटे की आत्महत्या के बाद उन्हें न्याय नहीं मिला है और वे न्याय की मांग प्रशासन से कर रहें है। सरपंच प्रातिनिधि पूर्णाराम राणा मौके पर पहुंच गए है व राणा ने प्रशासन को सूचित कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में झुंडों में ग्रामीण एकत्र हो गए है।

याद करें ये था मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 24 सितंबर 2021 को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मिंगसरिया में एक 11वीं कक्षा के विद्यार्थी की स्कूल में पिटाई के बाद विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या कर लेने की घटना हुई थी। इस घटना के बाद मृतक गोपी के चाचा शिवरतन नाई ने धारा 306 के तहत दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। बता देवें इस प्रकरण में गुट बन गए थे और कई संगठन शिक्षकों के पक्ष में तथा सैन समाज सहित कई लोग शिक्षकों के विरोध में प्रदर्शन भी किए। मामले में पुलिस व प्रशासन ने पूर्व में भी निष्पक्ष जांच की बात कही थी परंतु आज पुनः मामला गर्मा गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर सरपंच प्रातिनिधि, वार्ड पंच ग्रामीण पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टॉवर के आसपास एकत्र हो गए है ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!