April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। गांव डेलवां में अपने ही परिवार में विवाह समारोह में शामिल होने गए लिखमाराम के घर आग लग गई। आग में 2 बोरी मोठ, 2 बोरी बाजरी, 2 बोरी खल सहित मूंगफली का चारा जलकर राख हो गया। धुंआ उठते देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई और तुरंत मौके पर पहुंच कर मिट्टी व पानी से आग बुझाने के प्रयास किए। गांव के पानी के टैंकर भी तुरंत मौके पर पहुंच गए व युवाओं ने बाल्टियां भर भर कर पानी डाल कर आग बुझाई। साथ ही कुछ युवा आग लगे झोपड़े के ऊपर तक चढ गए व आग को आगे फैलने से रोकने के लिए खिंप हटाए। समय रहते ग्रामीण युवाओं की तत्परता से गरीब परिवार का सामान बचा लिया गया व आग पर काबू पा लिया गया। सरपंच डालुराम ने बताया कि इस घटना में लिखमाराम पुत्र जेठाराम का दो झोपड़े का मकान जल गया है। गरीब परिवार के घर आग से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रशासन से मदद दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। https://www.facebook.com/100063778070450/posts/624443229691607/

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने आग लगे झोंपड़े पर चढकर आग को बढने से बचाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक झोंपड़ा पूरी तरह जला, व एक के पूरा जलने से पहले पाया आग पर काबू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपर चढकर पानी डाला वहीं आगे से खींप की छत हटाने के प्रयास कर आग बुझाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक झोंपड़ा जलने से अनाज, चारा जलकर राख हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पहुंच गए गांव के टैंकर, ग्रामीणों ने बाल्टी भर भर कर डाला पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!