March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 फरवरी 2023। शहर में एक स्थान पर मंगलवार को शहीदों को नमन के लिए युवा एकत्र हुए व आज केकेसी कम्प्यूटर क्लासेज में नि:शुल्क महिला बैच का उद्घाटन किया गया है। दोनों आयोजन में अनेक जने शामिल हुए, आप भी देखें फोटो व पढे दोनो खबरें।

पुलवामा शहीदों के नाम जलाए दीप, दी श्रद्धाजंलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंगलवार शाम कस्बे में मातुश्री भवन के सामने युवाओं ने पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों के नाम से 40 दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। युवाओं ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए व दो मिनिट का मौन रखकर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान पार्षद पवन उपाध्याय, विमल चुरा, भैरव भक्त मंडल के सचिव हरि सिखवाल, संतोष कुमार विनायकिया, बबलू उपाध्याय, पवन कुमार व्यास, जेठमल चुरा, अशोक राजपूत, शिव आसोपा, विमल शर्मा, प्रवीण पुगलिया, गुलाब बोथरा सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को दीप जलाकर किया नमन।

केकेसी एकेडमी में नि:शुल्क महिला कम्प्यूटर बैच का उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज केकेसी एकेडमी में इन्द्रा शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स बैच का उद्घाटन किया गया है। संचालक रिछपालसिंह ने बालिकाओं को सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए डिजीटल युग में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि अंजू पारख ने बालिकाओं को कम्प्यूटर दक्षता हासिल करना आज के समय की जरूरत बताई। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों को कोर्स से संबंधित नि:शुल्क बुक वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन राज सर ने किया तथा जीवन सिंह, सचिन सैन, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केकेसी एकेडमी में निशुल्क महिला बैच का किया उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने किया बैच का उद्घाटन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!