April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव धीरदेसर पुरोहितान व लाखनसर में आज सेवा भारती समिति द्वारा हर घर में काढ़े का पैक पहुंचाया गया। समिति के अध्यक्ष इन्द्रचंद तापड़िया ने बताया कि कोरोना काल में इम्युनिटी बूस्ट करने हेतु ज्वर नाशक काढ़े का वितरण गांव के किशन सिंह राजपुरोहित व प्रकाश सिंह राजपुरोहित परिवार के आर्थिक सहयोग से वितरित करवाया गया। समिति के जिला मंत्री, लक्ष्मीनारायण भादू, भैराराम डूडी गांव में पहुंचे व काढ़ा बनाने की विधि भी समझाई। गांव में घर घर काढ़ा पहुंचाने के संकल्प में प्रशाराम, कैलाश शर्मा, अन्नाराम (अध्यापक), भावेश कुमार शर्मा , राधाकृष्ण, रतन शर्मा, एएनएम अनिता, आशा सहयोगिनी लक्ष्मी देवी व उपसरपंच वनिता राजपुरोहित, सुखदेव सिंह राजपुरोहित, किशोर सिंह, छोटू सिंह, प्रभु सिंह, दुर्गादान सिंह, डॉक्टर दिलीप सिंह राजपुरोहित, अंकित सिंह, हंसराज नाई, ने सेवा सहयोग दिया।

लाखनसर में भी हर घर काढ़ा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाखनसर में भीयानाथ पुत्र भानीनाथ, मूलनाथ मंडा पुत्र पूरखनाथ मंडा के आर्थिक सहयोग से गांव में घर घर काढ़े का वितरण किया गया। यहां ओम डूडी का विशेष सहयोग समिति को मिला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर में समिति के तत्वाधान में गांव के समाजसेवियों द्वारा घर घर काढ़ा वितरण किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाखनसर में समिति का सहयोग कर ग्रामीणों ने घर घर काढ़ा पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!