श्रीडूंगरगढ़ थाने में मेडिकल सामग्री थानाधिकारी के सुपुर्द की, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। क्षेत्र के युवा समाजसेवी डॉ. दिलीप राजपुरोहित ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में कोरोना से जवानों की सुरक्षा के लिए मेडिकल सामग्री पहुंचाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को एक ऑक्सीमीटर, 50 एन 95 मास्क, सेनेटाइजर 15 पैक, स्टीम मशीन 2, फेस शील्ड 1 सुपुर्द की। शिवराण सहित कॉन्स्टेबल हरफूल सिंह यादव, राजकुमार ने डॉ. राजपुरोहित का आभार प्रकट किया। बता देवें डॉ. राजपुरोहित ने ग्रामीण क्षेत्रों में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को भी मेडिकल सामग्री उपलब्ध करवाई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डॉ. दिलीप राजपुरोहित ने थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को मेडिकल सामग्री सौंपी।